उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव से पूर्व अभियान के अन्तर्गत एक राज्यस्तरीय संपर्क एवं संवाद यात्रा का आयोजन किया गया। 45 दिन (3 अप्रैल से 18 मई 2015 तक ) की यह यात्रा प्रदेश के 40 जिलों में गई। इस यात्रा के दौरान जहां एक ओर ग्रामीण क्षेत्रों में जन सभाओं का आयोजन किया गया वहीं दूसरी ओर नगरीय क्षेत्रों में सुविधानुसार सामाजिक संगठनों के साथ बैठक एवं मीडिया के साथ वार्ता आयोजित की गई। इस यात्रा में प्रदेश के अनेक विचारक, शिक्षाविद, पंचायत प्रतिनिधि, प्रशासक, अधिवक्ता, पत्रकार तथा सामाजिक संस्थाओं की प्रत्यक्ष भागीदारी रही। जो बाद में स्थायी रूप से सहयोग का हिस्सा बनी।