पंचायत चुनाव जागरूकता अभियान
• जुलाई 2015 से उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव जागरूकता का विधिवत संचालन हुआ। इसके अंतर्गत जहां एक ओर जनसम्पर्क और संगोष्ठियों के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों में जन जागरूकता का कार्य किया गया, वहीं दूसरी ओर
हैन्डबिल, पंपलेट तथा जागरूकता अभियान हेतु मार्गदर्शिका का भी लेखन व प्रकाशन हुआ। इसके अंतर्गत 54 जिलों के लगभग 5000 ग्राम पंचायतों में सघन रूप से कार्यक्रम आयोजित किये गए।
• अप्रैल 2016 में बिहार पंचायत चुनाव में भी इसी तरह का जागरूकता कार्यक्रम संचालित हुआ। चूंकि बिहार में तीसरी सरकार अभियान का शुरुआती दौर था। अतः एक सीमित दायरे में चुनाव जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा सके । राज्य स्तर पर सामाजिक संगठनों के साथ बैठक एवं संगोष्ठियों के अतिरिक्त सिवान जिले में ‘परिवर्तन’ संस्था के साथ मिलकर 25 ग्राम पंचायतों में सघन जागरूकता कार्यक्रम किये गए। इसी के साथ ‘दैनिक हिंदुस्तान’ के साथ मिलकर ग्राम सभा सदस्यों अर्थात मतदाताओं के लिए विशेष जानकारी तथा जागरूकता को दृष्टि में रखकर 10 चरणों में आयोजित चुनाव कार्यक्रम के प्रत्येक चरण के लिए दैनिक हिंदुस्तान द्वारा जागरूकता लेख का प्रकाशन बिहार राज्य के संस्करणों में हुआ। न्याय पंचायतों के गठन के हेतु जहां एक ओर विभिन्न जिलों में जिलाधिकारियों के माध्यम से लोकज्ञापन दिया गया वहीं दूसरी ओर जागरूकता हेतु विभिन्न तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किये गए।