तीसरी सरकार अभियान
अपनी सरकार (Self Government)
अभियान का मुख्य उद्देश्य अपनी सरकार (Self Government) के संवैधानिक दर्जे को व्यवहार में उतारने के लिए नीति, अधिनियम व सामुदायिक स्तर पर आवश्यक पहल व जागृति के वाहक की भूमिका का निर्वाह करना।
Teesari Sarkar
हमारा लक्ष्य पंचायतो का संस्थागत विकास
Politics is the art of looking for trouble, finding it everywhere, diagnosing it incorrectly and applying the wrong remedies - Groucho Marx
- tsaup15@gmail.com
- 9670116222, 7985540226
अभियान के बारे में
पंचायतों के संस्थागत विकास हेतु जन सहयोग से संचालित एक लोक अभियान। यह विगत आठ वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में 73वें संविधान संशोधन तथा राज्यों के पंचायतीराज अधिनियम के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा उन्हें गतिशील बनाने के कार्य में लगा है। इस अभियान में अनेक प्रबुद्धजनों, सामाजिक संगठनों, स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं, शिक्षाविदों, पंचायत प्रतिनिधियों, सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारियों, जागरूक किसानों, पेशेवर विशेषज्ञों आदि की संयुक्त भागीदारी है।
पंचायतो का संस्थागत विकास
हमारी उपस्थिति
विगत आठ वर्षों से हम भारत के 15 विभिन्न राज्यों में 1500 से अधिक सामाजिक संगठनों के साथ 250 से अधिक जिलों में पंचायतो के संस्थागत विकास के लिए कार्य कर रहे हैं । जिसमे 10000 से अधिक स्वैच्छिक कार्यकर्ता अपना योगदान दे रहे है।
पंचायत चुनाव जागरूकता
तीसरी सरकार अभियान के अंतर्गत बिहार एवं उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव जागरूकता
Politic Gallery
Just because you do not take an interest in politics doesn't mean politics won't
azer duskam take an interest in you
हमारा अभियान आप जैसे समर्थकों के योगदान से संचालित है
हमारे अभियान से जुड़ें
आइये हम साथ मिलकर अपने देश में पंचायत राज व्यवस्था को समृद्ध और विकसित बनाने का प्रण लें।